¡Sorpréndeme!

Atiq Ahmed की पत्नी Shaista Parveen की मिल गई लोकेशन | UP Police | Umesh Pal | वनइंडिया हिंदी

2024-10-29 76 Dailymotion

Shaista Parveen Location: यूपी पुलिस (UP Police) और माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन के बीच चूहे बिल्ली का खेल अब खत्म होने वाला है... यूपी पुलिस के हाथ बड़ा सुराग लगा है... पुलिस को शाइस्ता की लोकेशन मिल गई है... जानकारी के मुताबिक शाइस्ता परवीन ओडिशा में है. वह कुछ समय के लिए ओडिशा में रुकी हुई थी और इस काम में गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) ने मदद की थी. एसटीएफ (UP STF) को जैसे ही शाइस्ता की लोकेशन मिली उन्होंने तुरंत ओडिशा पुलिस को अलर्ट कर दिया.

#ShaistaParveen #UPPolice #UmeshPalHatyakand #AtiqAhmed
~PR.89~ED.106~GR.122~HT.96~